चुनाव आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी, जिसके मुताबिक गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक चरण में, मणिपुर में दो चरण तथा उत्तर प्रदेश सात चरणों में मतदान संपन्न होंगे. गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा. गोवा में विधानसभा की 40, पंजाब में 117 और उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. मणिपुर में दो चरणों में मतदान होंगे, जिनमें से पहले चरण का मतदान चार मार्च को और दूसरे चरण का आठ मार्च को होगा. राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी, दूसरे चरण का 15 फरवरी, तीसरे चरण का 19 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठो चरण का चार मार्च को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च को होगा जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी. देखें उत्तर प्रदेश में कब कब और किन किन जिलों में हैं चुनाव? पहला चरणः 11 फरवरी 2017 उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे. जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ
A website for taxpayers and accountants, providing information on tax, audit, legal questions. Mob.8285910007 (sonu mehla)