Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Daily News

भारत में लंदन जैसा ट्रांसपोर्ट सिस्टम, देशभर में चलेगा एक 'यात्रा कार्ड'

केंद्र सरकार देश की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लंदन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तर्ज पर चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी में है. जल्द ही अब एक ही कार्ड से देश भर में कहीं भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर किया जा सकेगा. लंदन में इस्तेमाल होने वाले Oyster कार्ड की तर्ज पर केंद्र सरकार की कोशिश एक ऐसा 'भारत यात्रा कार्ड ' लाने की है, जिसका इस्तेमाल देश के किसी राज्य के किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जा सके. यानी किसी भी राज्य की बस, मेट्रो, मेट्रीनो इस कार्ड का इस्तेमाल कर यात्रा की जा सके. ये सिंगल मोबिलिटी कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही होगा और इसमें एक एक्स्ट्रा चिप लगी होगी. यानि कैश ले जाने की झंझट नहीं रहेगी और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह भारत यात्रा कार्ड से भी पैसे कटते रहेंगे. वैसे सरकार की तो यहां तक तैयारी है कि बैंकों से बात कर एटीएम में ही एक छोटी चिप लगा दिया जाए.   केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्रालय जल्द ही राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक बुलाकर 'सिंगल मोबिलीटी कार्ड (भारत यात्रा कार्ड) और 'बस-पोर्ट' को  अंतिम रूप देगा. राज्य सरकारों से सहमति बनाने के लिए राज्य

आज हम जापान से जुड़े, कुछ रोचक तथ्य बताएंगे !! जो शायद आप न जानते हों! !।

👌1. जापान में हर साल लगभग 1500 भुकंम्प आते हैं! ! मतलब कि हर दिन चार !! 👌2. मुसलमानों को “नागरिकता” न देने वाला, "जापान"अकेला राष्ट्र है। 👌यहाँ तक कि, "मुसलमानों" को जापान में, किराए पर मकान भी नहीं मिलता। 👌3. जापान के किसी "विश्वविद्यालय" में "अरबी" या अन्य कोई" इस्लामी भाषा", नहीं सिखाई जाती।!! 👌4. कुत्ता पालने वाला, प्रत्येक जापानी नागरिक, उसे घुमाते समय, अपने साथ एक विशेष बैग रखता है !! जिसमें वह उसका मल, "एकत्रित" कर लेता है।! 👌5. जापान में, 10 साल की उम्र होने तक, बच्चों को, कोई "परीक्षा" नहीं देनी पड़ती। 👌6. जापान में "बच्चे," और "अध्यापक" एक साथ, Classroom को साफ करते हैं । 👌7. जापान के लोगों की, औसत आयु दुनियां में सबसे ज्यादा है !! (82 साल). 👌जापान में, 100 साल से ज्यादा उम्र के 50,000 लोग हैं! !। 👌8. जापान के पास, किसी प्रकार के "प्राकृतिक संसाधन" नहीं हैं! ! 👌और वे प्रतिवर्ष, "सैंकड़ों भूकंप" भी, झेलते हैं !! किन्तु उसके बाद भी, "जापान दुन

एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी और चर्चित खबरें

कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने लगाई रोक, भड़का पाकिस्तान इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को पत्र लिखकर जाधव की फांसी पर रोक लगाने के लिए कहा है। भारत ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में 8 मई को अपील की थी। भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में कहा था कि कुलभूषण जाधव को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया और ना ही उन्हें भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने की इजाजत दी गई। उधर, पाकिस्तान ने इस मसले पर प्रतिक्रिया दी और इस पर ऐतराज जताया। पाक के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारत का आईसीजे की शरण में जाना ध्यान भटकाने की कोशिश है। पंजाब AAP में मचा घमासान, घुग्गी का पार्टी से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में कपिल मिश्रा के बागी होने के बाद अब पंजाब में AAP के कद्दावर नेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने पार्टी