केंद्र सरकार देश की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लंदन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तर्ज पर चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी में है. जल्द ही अब एक ही कार्ड से देश भर में कहीं भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर किया जा सकेगा. लंदन में इस्तेमाल होने वाले Oyster कार्ड की तर्ज पर केंद्र सरकार की कोशिश एक ऐसा 'भारत यात्रा कार्ड ' लाने की है, जिसका इस्तेमाल देश के किसी राज्य के किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जा सके. यानी किसी भी राज्य की बस, मेट्रो, मेट्रीनो इस कार्ड का इस्तेमाल कर यात्रा की जा सके. ये सिंगल मोबिलिटी कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही होगा और इसमें एक एक्स्ट्रा चिप लगी होगी. यानि कैश ले जाने की झंझट नहीं रहेगी और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह भारत यात्रा कार्ड से भी पैसे कटते रहेंगे. वैसे सरकार की तो यहां तक तैयारी है कि बैंकों से बात कर एटीएम में ही एक छोटी चिप लगा दिया जाए. केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्रालय जल्द ही राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक बुलाकर 'सिंगल मोबिलीटी कार्ड (भारत यात्रा कार्ड) और 'बस-पोर्ट' को अंतिम रूप देगा. राज्य सरकारों से सहमति बनाने के लिए राज्य ...
A website for taxpayers and accountants, providing information on tax, audit, legal questions. Mob.8285910007 (sonu mehla)