Skip to main content

Posts

Showing posts with the label haryana news

Jat protesters threaten to cut milk supply to Delhi, intensify stir after Holi

Members of Jat community protesting at Jantar Mantar in New Delhi on Thursday. (Reuters) Agitating Jat leaders threatened on Thursday to disrupt supply of essential commodities to Delhi and block roads leading to the Capital if their demands for quotas in jobs and education were not met. At a protest meeting in central Delhi’s Jantar Mantar, Yashpal Malik, the president of the  All India Jat Aarakshan Sangharsh Samiti  (AIJASS), said five million members of his community would return to the national capital with their tractors and cattle after Holi and intensify their demonstration. “We will not supply milk to private parties in Delhi for a day as a token protest. We have already stopped supplying milk to government plants and agencies. We have started our ‘non-cooperative’ movement in Haryana,” Malik said. He added that the  Jat protest movement would spread all over north India  soon. “We have come to Delhi with determination and we will march towards the parl...

आज गुरुग्राम में दुष्यंत चौटाला की सगाई

हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला की सगाई का समारोह आज गुरुग्राम में है। उनकी शादी मूल रूप से झज्जर के रहने वाले आईजी परमजीत सिंह अहलावत की पुत्री मेघना से तय हुई है। इस समारोह में शामिल होने के लिए जेबीटी भर्ती मामले में सजा काट रहे दुष्यंत के दादा ओपी चौटाला और पिता अजय सिंह चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से अनुमति मिल चुकी है। इस कार्यक्रम में केवल परिवार के लोगों को ही बुलाया गया है।

#Breaking : ओपी चौटाला होंगे दुष्यंत की सगाई में शामिल, कोर्ट से मिली पेरौल

जेबीटी भर्ती मामले में दस साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को अपने पोते दुष्यंत चौटाला के सगाई समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से 1 दिन की पेरौल मिल गई है। इससे पहले दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को भी कोर्ट ने सगाई समारोह में शामिल होने अनुमति दी थी। वह भी जेबीटी भर्ती मामले में सजा काट रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें 2 व 3 जनवरी को अपने पोते दुष्यंत की सगाई समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए। ओपी चौटाला की इस अर्जी पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को 30 दिसंबर से पहले जवाब देने को कहा था। 3 जनवरी को है दुष्यंत की सगाई का समारोह हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला की सगाई का समारोह 3 जनवरी को गुरुग्राम में है। उनकी शादी मूल रूप से झज्जर के रहने वाले आईपीएस परमजीत सिंह अहलावत की पुत्री मेघना से तय हुई है।