इंडिया टुडे के प्रोग्राम में भूमि पेडनेकर ने मैरिटल लाइफ और सेक्स को लेकर बेबाक बातें कहीं. प्री मैरिटल सेक्स पर उन्होंने कहा- आजकल सब बंद दरवाजे के पीछे ये करते हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है. प्री मैरिटल सेक्स को हम छिपा कर करते हैं. हमने इसका हौवा बना रखा है. उन्होंने यह भी कहा, आजकल के युवा लड़के-लड़कियों को करियर के अलावा अगर कोई चिंता सबसे ज्यादा सताती है, तो वो रिलेशनशिप्स को लेकर. इन परेशानियों को कई बार वो बॉलीवुड फिल्मों के जरिये सुलझाने की कोशिश करते हैं, तो कभी अपने फेवरेट फिल्म स्टार की लवलाइफ से सीख लेते नजर आते हैं. ऐसे में जब फिल्म स्टार खुद आकर रिलेशनशिप से जुड़े टिप्स दें, तो सोने पर सुहागा ही है. जब उनसे पूछा गया क्या बिना सेक्स के रहा जा सकता है तो उनका जवाब था, सेक्स शब्द से हम लोग निगेटिव हो जाते हैं. हमेशा लड़कियों को कहा जाता है कि अपोजिट सेक्स से डरो. लड़का, लड़की दोस्त नहीं हो सकते. हम एक प्रोग्रेसिव सोसाइटी में हैं. हिंदुस्तान बदल रहा है. सेक्स शब्द के साथ अटैच गंदगी को हटाना चाहिए. 50% फिजिकल, 50% इमोशन से बनता है परफेक्ट रिश्ता- भूमि भोपाल में आयोजित इंडि...
A website for taxpayers and accountants, providing information on tax, audit, legal questions. Mob.8285910007 (sonu mehla)