नई दिल्ली। नोटबंदी के बीच अब एक और बड़ी खबर आ गई है। खबर आधार कार्ड जुड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड गैस एजेंसी में लिंक नहीं करवाया है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगले साल से BSNL देगी लाइफटाइम FREE कॉलिंग, और भी कई जबरदस्त ऑफर
आईओसी ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि 1 दिसम्बर के बाद से बिना आधार कार्ड के चल रहे गैस कनेक्शन पर सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। यानी अगर आपने अब तक अपना आधार नंबर आईओसी से लिंक नहीं करवाया है तो आप गैस सब्सिडी का फायदा नहीं उठा पाएंगे। जानिए दिखाने के मुकाबले काला धन छिपाना अब क्यों पड़ेगा महंगा?
1 दिसंबर के बाद नहीं मिलेगा फायदा
आईओसी के दिशा निर्देश के मुताबिक अगर आप गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं और अब तक आपने अपने गैंस कनेक्शन को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो 31 दिसंबर तक करवा लें।
गैंस एजेंसी के साथ-साथ आपको अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से भी अचैट करवाना होगा। अगर आप तयसीमा में ऐसा नहीं करते हैं तो आप हमेशा के लिए गैंस सब्सिडी पाने से वंचित रह जाएंगे। खुशखबरी: पुराने 500 और 1000 रु. के नोट से खरीद सकेंगे मोबाइल!
पेंशन के पड़ सकते हैं लाले
आपको बता दें कि बचत खाते को आधार से लिंक करने और गैस एजेंसी में आधार नंबर जमा करने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर कई बार समय सीमा तय की गई। वहीं बार-बार इसमें विस्तार भी किया गया है। लेकिन अब इसकी आखिरी तय सीमा निर्धारित कर दी गई है। ऐसे में आपके पास ये आखिरी मौका है, हलांकि नोटबंदी के कारण बैंक से लेकर गैस एजेंसी में आधार नम्बर से जोड़ना मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि आधार लिंक न करने पर पेंशन के लाले भी पड़ सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour