नई दिल्ली। आज महीने का अंतिम दिन है और बहुत सारी कंपनियों में आज के ही दिन सैलरी दी जाती है इसलिए आज से लेकर आने वाले 7 दिनों तक मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का असली इम्तिहान होगा क्योंकि इतने बड़े फैसले के बाद पहली बार लोगों के खाते में सैलरी आने वाली है।
जाहिर है लोगो को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए सरकार और आरबीआई दोनों ने काफी होमवर्क किया होगा।
आईये जानते हैं कि नोटबंदी के बाद क्या पड़ेगा फर्क आपके वेतन पर
जिनका वेतन 24000 से ज्यादा है वो अपना पूरा पैसा एक बार में नहीं निकाल पाएंगे।जिन्हें सैलरी कैश में मिलती है और 24000 से ज्यादा है तो ऐसे लोगों के लिए स्पेशल कैंप के तहत इस बार वेतन दिया जाएगा।सैलरी इस बार छोटे नोटों और 2000 के नोटों में मिलेगी इसलिए बैंकों मे आरबीआई से ज्यादा कैश मांगा है ताकी आज सैलरी को लेकर किसी तरह का हंगामा ना हो।यही नहीं ऐसे बैंक जिनमें ज्यादा सैलरी और पेंशन अकाउंट्स हैं उन्हें आरबीआई की ओर से 20-30 फीसदी ज्यादा कैश दिया गया है।बैंकों ने पिछले 4-5 दिनों से एटीएम और काउंटर पर कैश फ्लो में कमी का कारण लोगों की सैलरी ही है।
आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, जिससे देश के काले धन का खात्मा किया जा सके।
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour