कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. करेंसी पर लगाम लगाने के बाद सरकार का अगला निशाना सोने पर है, सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त की खबरों के बाद कई जगहों पर ज्वैलर्स के यहां छापे पड़े थे. कालेधन से गोल्ड खरीदने की खबरों के बीच अब सरकार घरों में सोने रखने की लिमिट तय कर सकती है. जिससे लोग कालेधन को सोने में निवेश नहीं कर पाए.
गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत भारत दुनिया में गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है. ऐसा आकलन है कि गोल्ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है. यह वैसे पैसे होते हैं जिन पर टैक्स नहीं दिया गया होता और जिसे लोग छुपा कर रखते हैं.