8 नवंबर की शाम तक देश का माहौल बिल्कुल सामान्य था, और दिनों की तरह लोग अपनी दिनचर्या में लगे हुये थे। लेकिन जैसे ही शाम को पीएम मोदी ने एतिहासिक फैसला लेते हुये अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया जिससे पुरे देश में हलचल मच गई। हालाँकि, इससे पहले उन्होंने सेना के अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी, जिससे ये कयास लगाये जा रहे थे कि, शायद पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा करने वाले है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुये युद्ध जैसी सम्भावनाएं जताई जा रही थी।
लेकिन सभी लोगों का कयास गलत निकला और ऐसी घोषणा की कि, पुरे देश क्या पीएम मोदी ने तो पूरी दुनिया को ही हिला कर रख दिया, और जैसे ही ये बयान आया सोशल मीडिया पर #America Counting Votes India Counting Notes, ट्रेंड करने लगा। क्योंकि अब 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लग चूका था। और 500 और 2000 के नये नोट जारी करने की भी बात कही। अचानक ही ऐसा फैसला लिए जाने के बाद इन्टरनेट और सभी जगहों पर ये चर्चा ही होने लगी है।
लेकिन क्या आप उस शख्स को जानते है जिसके पीछे इस आदमी का बहुत बड़ा हाथ है जो इस एतिहासिक फैसले का कारण बना? शायद आप उन्हें नहीं जानते है आइये आज हम आपको उस मिलाते है उस शख्स का नाम है अनिल बोकिल, हालाँकि, पीएम मोदी ने इनका प्रस्ताव सुनने के लिए सिर्फ 9 मिनट का ही समय दिया गया था, लेकिन उन्हें इनका प्रस्ताव इतना अच्छा लगा कि, वह इसको करीब 2 घंटों तक सुनते ही रहे।
आगे पेज में जानिए कौन है ये अनिल बोकिल जिन्होंने पीएम मोदी को यह इतना बड़ा प्रपोजल रखा था…
Next Page - Click on Page 2
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour