जिले की बैंकों में नकली नोट जमा करा दिए गए। खास बात यह है कि सारे दिन नोटों को गिनने वाले भी असली-नकली की पहचान नहीं कर पाए। रिजर्व बैंक के खजाने तक रुपये पहुंच गए। यहां जांच के बाद खुलासा होने पर सिंडीकेट बैंक के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई, जबकि कई बैंकों के अफसर जांच के घेरे में आ गए हैं। नकली नोटों के सौदागरों ने ब्रज की बैंकों में सेंधमारी करते हुए नकली नोटों को खामोशी के साथ चला दिया। इसमें 100 रुपये से लेकर 1000 तक के नकली नोट जमा कराए गए हैं। 500 के नकली नोट भी बैंकों तक पहुंच गए। स्थिति यह है कि एटीएम भी नकली नोट उगलने लगे थे। कई जिलों में खुफिया एजेंसियों ने भी रिपोर्ट दी थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नकली नोट बड़े पैमाने पर खपाए जा रहे हैं।
A website for taxpayers and accountants, providing information on tax, audit, legal questions. Mob.8285910007 (sonu mehla)
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour