नोटबंदी के बाद जिन व्यापारियों ने अपने बैंक खातों में ज्यादा रकम जमा कर दी थी और अब वे इस बात से परेशान हैं कि आयकर विभाग उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। वित्त मंत्रालय ने ऐसे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। मंत्रालय ने आयकर विभाग को आदेश दिया कि ऐसे व्यापारियों के आय-व्यय का हिसाब मांगने के दौरान धारा 147 के तहत उनके पुराने केस, यानी चार से छह वर्ष पुराने कर निर्धारण के मामले न खोले जाएं। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को देर शाम आदेश भी जारी कर दिया। हालांकि, आयकर विभाग सिर्फ वर्तमान में जमा रकम का हिसाब मांगेगा।आठ नवंबर को नोटबंदी का फरमान जारी होने के बाद व्यापारियों ने अपने बैंक खातों में पांच सौ और हजार के पुराने नोटों के रूप में बड़ी संख्या में रकम जमा की थी।
A website for taxpayers and accountants, providing information on tax, audit, legal questions. Mob.8285910007 (sonu mehla)
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour