नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय सेना के साथ एक और विवाद जोड़ दिया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेना पर सवाल उठाया और कहा कि सेना तख्तापलट की कोशिशों में लगी हुई है। इसके बाद संसद में भी काफी हंगामा हुआ। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सख्त चेतावनी सभी वरिष्ठ मंत्रियों को दी है।
मीटिंग में दी पीएम ने चेतावनी
पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक मीटिंग में वरिष्ठ मंत्रियों को हिदायत दी है कि सेना पर उंगली उठाने की गुस्ताखी हरगिज न करें।
पीएम मोदी की ओर से यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष की बाकी पार्टियों ने पश्चिम बंगाल में सेना की मौजूदगी पर सवाल उठाया था।
सेना पर सवाल उठाना बंद करें
इसकी वजह से संसद में भी काफी हंगामा और संसद को स्थगित तक करना पड़ गया। पीएम मोदी ने साफ-साफ कह दिया है कि भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत है।
कहीं न कहीं पीएम मोदी, ममता बनर्जी को भी चेतावनी दे रहे थे। इस बीच सेना की ओर से भी ममता और विपक्ष के दावों को भी पूरी तरह से गलत करार दिया गया।
सेना ने भी ममता को दिया जवाब
सेना की ओर से ममता के हर सवाल का जवाब दिया गया और बताया कि सेना की मौजूदगी टोल नाकों पर क्यों थी। सेना ने ममता को बताया कि यह सिर्फ एक रुटीन एक्सरसाइज का हिस्सा था जिसे सेना ने ऑपरेशनल मकसद से अंजाम दिया था। ईस्टर्न कमांड के मेजर जनरल सुनील यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ममता को सारे जवाब दिए।
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour