केंद्र सरकार देश की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लंदन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तर्ज पर चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी में है. जल्द ही अब एक ही कार्ड से देश भर में कहीं भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर किया जा सकेगा.
लंदन में इस्तेमाल होने वाले Oyster कार्ड की तर्ज पर केंद्र सरकार की कोशिश एक ऐसा 'भारत यात्रा कार्ड ' लाने की है, जिसका इस्तेमाल देश के किसी राज्य के किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जा सके. यानी किसी भी राज्य की बस, मेट्रो, मेट्रीनो इस कार्ड का इस्तेमाल कर यात्रा की जा सके. ये सिंगल मोबिलिटी कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही होगा और इसमें एक एक्स्ट्रा चिप लगी होगी. यानि कैश ले जाने की झंझट नहीं रहेगी और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह भारत यात्रा कार्ड से भी पैसे कटते रहेंगे. वैसे सरकार की तो यहां तक तैयारी है कि बैंकों से बात कर एटीएम में ही एक छोटी चिप लगा दिया जाए.
केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्रालय जल्द ही राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक बुलाकर 'सिंगल मोबिलीटी कार्ड (भारत यात्रा कार्ड) और 'बस-पोर्ट' को अंतिम रूप देगा. राज्य सरकारों से सहमति बनाने के लिए राज्य के परिवहन मंत्रियों को लंदन ले जाकर वहां के ट्रांसपोर्ट सिस्टम का अध्ययन कराने के प्रस्ताव पर भी केंद्रीय परिवहन मंत्रालय विचार कर रहा है.
केंद्र सरकार की तैयारी अंतर्राज्यीय बस अड्डों और बड़े शहरों के बस स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर मॉडर्न और अत्याधुनिक बनाने की है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक प्रपोजल भी तैयार किया है जिसके तहत बड़े और बिजी बस स्टेशनों को 'बस-पोर्ट' के तौर पर विकसित किया जाएगा.
ट्रांसपोर्ट मंत्रालय को 'बसपोर्ट' बनाने का आइडिया अहमदाबाद और वडोदरा के बस स्टेशनों से मिला जो आधुनिक और मॉडर्न सुविधाओं से लैस हैं. मंत्रालय के मुताबिक 'बसपोर्ट' में एयरपोर्ट की तरह ही Arrival और Departure के लिए अलग-अलग व्यवस्था, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और पार्किंग एरिया होगा.
दोनों प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अगस्त के महीने में सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं. सरकार की तैयारी अक्टूबर में राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्रियों का लंदन दौरा कराने की भी है.
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour