साइबर अटैक्स के मामले आजकल काफी बढ़ चुके हैं। लेकिन अगर आप कोशिश करें तो आप इन्हें रोक भी सकते हैं। इस तरह के साइबर क्राइम्स को कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है। अगर आप यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
हमारा देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। आजकल हम सभी ऑनलाइन पेमेंट पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। चाहें किसी किराने की दुकान पर पेमेंट करनी हो या फिर किसी रेस्त्रां में, यूपीआई के जरिए कहीं भी पेमेंट की जा सकती हैं। सिर्फ पेमेंट ही नहीं बल्कि अगर आप चाहें तो अपने किसी परिजन जो किसी दूसरे शहर में रहता हो, को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
क्या आप भी करते हैं UPI के जरिए पेमेंट तो आपका पैसा हो सकता है चोरी, इन बातों का रखें खास ख्याल
क्या आप भी करते हैं UPI के जरिए पेमेंट तो आपका पैसा हो सकता है चोरी, इन बातों का रखें खास ख्याल
भुगतान करने के लिए आपको या तो किसी का नंबर चाहिए होता है या फिर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट जितना आसान और सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी। क्योंकि हैकर्स यूजर्स की हरकतों पर नजर रखते हैं और किसी ने किसी तरह से उनके पैसे लूटते हैं। इस तरह के साइबर अटैक्स के मामले आजकल काफी बढ़ चुके हैं। लेकिन अगर आप कोशिश करें तो आप इन्हें रोक भी सकते हैं।
Google को सब पता है, आप भी जानें कैसे Gmail यूजर का निजी डाटा होता है एकत्रित
इस तरह के साइबर क्राइम्स को कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है। अगर आप यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। तो आइए जानते हैं इन सावधानियों के बारे में। यूपीआई/वॉलेट पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर इस तरह रहें फ्रॉडस्टर्स से सुरक्षित:
ध्यान रहे कि कभी पेमेंट ऐप्स या सोशल मीडिया के जरिए अगर कोई आपको कोई क्यूआर कोड भेजता है तो उसे गलती से भी स्कैन न करें। इससे आपका पैसा फ्रॉडस्टर्स चुरा सकते हैं।
अगर कभी आपको अपना UPI पिन इनपुट करने के लिए किसी अनाधिकृत जगह से या जिसके बारे में आपको न पता हो, कहा जाता है तो पिन इनपुट करने से बचें। यह भी आपके अकाउंट से पैसा चुराने की तरकीब होती है।
वैश्विक स्तर पर ये है भारत की ब्रॉडबैंड स्पीड, जानें कितनी तेज चलता है इंटरनेट
अगर आप विक्रेता हैं तो आपको किसी भी तरह के भुगतान अनुरोध को स्वीकार करने से बचना चाहिए। इसके लिए हमेशा आपको अपना यूपीआई रजिस्टर्ड फोन नंबर या यूपीआई आईडी पैसे भेजने वाले को देना चाहिए।
OLX जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस हमेशा से ही अपने यूजर्स को इस बात को लेकर सतर्क करते आए हैं कि वो किसी भी डील को फाइनल करने से पहले विक्रेता से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहिए। क्योंकि आजकल स्कैमटर्स लोगों के पैसे चुराने के अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं।
Apple ने 4 साल बाद Samsung को छोड़ पीछे, इस मामले में हासिल किया पहला स्थान
अगर संभव हो तो निर्णय लेने से पहले दूसरे व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। वहीं, कई बार फ्रॉडस्टर्स लोगों को डील फाइनल करने में काफी जल्दबाजी करते हैं। अगर दूसरा व्यक्ति डील को लेकर जल्दी करता है और डील जल्दी करने के लिए अलग-अलग बहाने बनाता है तो इस तरह की डील स्वीकार न करें।
फिशिंग फ्रॉडस्टर की बात करें तो कई बार फ्रॉडस्टर, यूजर को एक लिंक भेजता है और उस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इस पर क्लिक करते ही आपके फोन में मौजूद किसी भी UPI ऐप को सेलेक्ट करने का विकल्प सामने आ जाता है। जैस ही आप इसकी रपमीशन देते हैं तो आपके अकाउंट से राशि अपने आप ही कट जाती है। ऐसे में इस तरह के मैसेजेज को अवॉयड करें।
Comments
Post a Comment
Reply Within 24 Business Hour