Skip to main content

Taxpayers के लिए CBDT ने भेजा जरूरी नोटिस, यहां जानें पूरी डिटेल

अगर आप Income tax के रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो CBDT ने आपके लिए जरूरी संदेश भेजा है। आयकर विभाग ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 43991 करोड़ रुपये करदाताओं को रिफंड किये हैं।

newimg/31072021/31_07_2021-rupee_2000-notes_21881381.jpg
इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 13,341 करोड़ रुपये है। 

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। अगर आप Income tax रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो CBDT ने आपके लिए जरूरी संदेश भेजा है। आयकर विभाग ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 43,991 करोड़ रुपये करदाताओं को रिफंड किये हैं। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 30,651 करोड़ रुपये की रकम वापस की गई।

आयकर विभाग ने Tweet किया-केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2021 से 26 जुलाई, 2021 के बीच 21.03 लाख से ज्‍यादा Taxpayer के 43,991 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसमें 19,89,912 व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर के तहत 1,12,567 इकाइयों को 30,651 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही CBDT ने बताया है कि Income Tax Department की नई वेबसाइट में सुधार किया गया है। बीते कुछ दिनों में इस पर 25 लाख से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरे गये हैं। इस पर 3.57 करोड़ से अधिक विशिष्ट Login हुए। इस पर 7.90 लाख से अधिक ई-पैन (E-PAN) जारी किये गये हैं।


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते महीने अपना नया पोर्टल लॉन्च किया था। तब इस पोर्टल में कई तकनीकी गड़बड़ियां पकड़ी गई थीं। पोर्टल 7 जून को नए नाम www.incometax.gov.in से शुरू हुआ था। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते लोग इस पर दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ई-फाइलिंग 2.0 वेबसाइट अब अपने लय में आ रही है। यह पहले से बेहतर हुई हैं। इस वेबसाइट के जरिये बीते दो सप्ताह में 25,82,175 ITR सफलतापूर्वक दाखिल किये गये। करदाताओं ने कुल 4,57,55,091 लॉगइन और 3,57,47,303 विशिष्ट (अलग-अलग पहचान) के Login हुए।

Jagran Play

रोमांचक गेम्स खेलें और जीतें
एक लाख रुपए तक कैशअभी खेलें

  • Jagran Ludo
  • Jagran snake
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.


Comments

Popular posts from this blog

Date Extended for filing Form 10B/10BB and Form ITR-7 for the Assessment Year 2023-24

The CBDT issued  Circular No. 16/2023 dated September 18, 2023  regarding the extension of timelines for filing of Form 10B/10BB and Form ITR-7 for the Assessment Year 2023-24. On consideration of difficulties reported by the taxpayers and other stakeholders, the Central Board of Direct Taxes (CBDT), in exercise of its powers under Section 119 of the Income-tax Act, 1961 (Act), provides relaxation in respect of following compliances: The due date of furnishing Audit report under clause (b) of the tenth proviso to clause (23C) of section 10 and sub-clause (ii) of clause (b) of sub-section (1) of section 12A of the Income-tax Act, 1961, in the case of a fund or trust or institution or any university or other educational institution or any hospital or other medical institution in  Form 10B/Form 10BB  for the Previous Year 2022-23, which is September 30, 2023, is hereby  extended to October 31, 2023. The due date of furnishing of Return of Income in  Form ITR-7  for the Assessment Year 202

Youtube Creative Commons (CC) क्या होते हैं और इनका इस्तेमाल कैसे करें

क्रिएटिव कॉमन्स (Creative Commons (CC) | Youtube Creative Common Video Kya Hote Hain - Janiye Hindi Me | Creative Common Videos का इस्तेमाल कैसे करें Rohit Maan Posted by Rohit Maan 10/04/2020 Creative Commons On youtube in hindi guide guruji दोस्तों सामान्यतः यूट्यूब पर जो सामग्री होती है, उसका इस्तेमाल कोई भी दूसरा व्यक्ति फिर से नहीं कर सकता है ओर ऐसा करना यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ होता है और अगर आप यूट्यूब की किसी भी सामग्री को कॉपी करके फिर से यूट्यूब पर डालते हैं तो उसका ओरिजिनल मालिक आपके खिलाफ कॉपीराइट स्ट्राइक लगा सकता है और इसके चलते Youtube आपके चैनल को ब्लॉक कर सकता है। लेकिन यूट्यूब पर कुछ ऐसी सामग्री भी उपलब्ध हैं, जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके खिलाफ कोई भी कॉपीराइट क्लेम नहीं आएगा। youtube की ऐसी सामग्री को Creative Commons सामग्री कहते हैं। जी हाँ दोस्तों, यूट्यूब पर उपलब्ध Creative Common वीडियो या सामग्री को आप डाउनलोड करके फिर से अपने चैनल पर कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके खिलाफ ऐसा करने से कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक भी नहीं आएगा। Youtube पर उपलब्ध Creat

Here is a list of such common ITR documents that are required to file ITR in FY 2022-23 (AY 2023-24)

Income Tax Filing Online Toggle navigation ITR Filing ITR filing deadline missed? Don't Worry you still have a chance! File a Belated ITR for AY 2023-24 File ITR Now *Late fee applicable Trusted by 1 MillionTrusted by 1 Million+ Secure & SafeSecure & Safe 4.8 Star User Rating4.8 Star User Rating HomeIncome TaxE-Filing of ITRDocuments Required for Income Tax Return (ITR) Filing in India FY 2022-23 (AY 2023-24) Documents Required For Income Tax Return (ITR) Filing In India FY 2022-23 (AY 2023-24) Updated on: 03 Aug, 2023 01:04 PM To file Income Tax Returns in India, there is a list of preparations you need to make so that you can make your ITR filing process hassle-free. Considering this, the Government of India gives taxpayers sufficient time to compile their documents, like the bank statements, salary/income details, previous year's tax statements, etc. Every individual liable to file taxes is required to possess these documents for hassle free filing. The process of fi